Jeff Bezos बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, Elon Musk छोड़ा पीछे
अमीरों की लिस्ट
ब्लूमबर्ग बिलियननेयर्स इंडेक्स में बड़ी उलट फेर देखने को मिली है. इस लिस्ट में एलन मस्क से विश्व के सबसे अमीर शख्स होने का खिताब छिन गया है.
Credit: googleजेफ बेजोस बने सबसे अमीर
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने एलन मस्क को पीछे छोड़ दिया है.
Credit: googleदूसरे नंबर पर हैं मस्क
एलन मस्क कुल संपत्ति 197.7 डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.
Credit: googleटेस्ला के शेयरों में गिरावट
सोमवार को टेस्ला के शेयरों में 7.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. मस्क की कुल संपत्ति 197.7 डॉलर है.
Credit: googleअमेजन के शेयरों का वैल्यू
अमेजन के शेयरों का वैल्यू साल 2022 के अंत से दोगुना से अधिक हो गया है और अब तक के हाई लेवल पर है.
Credit: googleबेजोस की संपत्ति
बेजोस ने अपनी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा अमेजन में अपनी हिस्सेदारी से प्राप्त किया है. उनकी संपत्ति अब 200.3 बिलियन डॉलर है.
Credit: googleबड़े शेयरधारक
बेजोस 8.5 बिलियन डॉलर के शेयर बेचने के बाद भी सबसे बड़े शेयरधारक बने हुए हैं.
Credit: google View More Web Stories