Google Pay से मिलेगा 15000 रुपये का लोन
गूगल पे
डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे (Google Pay) का देश भर में इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें ग्राहकों को कैशबैक और डिस्काउंट मिलता है.
घोषणा
गूगल मेड फॉर इंडिया के 9वें एडिशन में कंपनी ने अपनी एक नई सर्विस का ऐलान किया है. यह सुविधा लोन से जुड़ी है.
15,000 रुपये का लोन
कंपनी ने छोटे मर्चेंट को गूगल पे के जरिए 15,000 रुपये के लोन देने का ऐलान किया है. यह एक सैशे लोन है.
पार्टनरशिप
15,000 रुपये का लोने देने के लिए कंपनी ने DMI फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप की है.
कंपनी ने किया पोस्ट
कंपनी ने अपनी एक्स पोस्ट में बताया कि छोटे व्यापारियों को छोटे लोन और आसान रीपेमेंट ऑप्शन की जरूरत होती है. इसलिए हम सैशे लोन की शुरुआत कर रहे हैं.
क्या है सैशे लोन
सैशे लोन छोटे लोन होते हैं और कम टेन्योर के लिए दिए जाते हैं. ये 10,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक के होते हैं. इनका टेन्योर 7 दिन से 1 साल का होता है.
लाभ
आप सैशे लोन की रीपेमेंट 111 रुपये प्रति माह कर सकते हैं. यानी आपको बाकी के लोन की तरह परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती है. गूगल पे की यह सुविधा अभी 2 शहरों में शुरू हुई है.
View More Web Stories