Money Rules : फरवरी में बदल जाएंगे पैसे से जुड़े ये नियम

Money Rules : फरवरी में बदल जाएंगे पैसे से जुड़े ये नियम


Nisha Srivastava
2024/01/27 13:17:42 IST
वित्तीय लेन-देन

वित्तीय लेन-देन

    जनवरी का महीना खत्म ही होने वाला है और साल 2024 के दूसरे महीने यानी फरवरी की शुरुआत होगा. नए माह में पैसे से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाला है.

JBT
NPS अकाउंट

NPS अकाउंट

    अब एनपीएस अकाउंट होल्डर्स फरवरी से कुल जमा राशि का 25 फीसदी तक ही निकाल पाएंगे. इसके लिए अकाउंट 3 साल से अधिक पुराना होना चाहिए.

JBT
IMPS के नियम

IMPS के नियम

    अगले महीने से IMPS के नियम में बदलाव देखने को मिलेगा. अब कोई व्यक्ति बिना किसी बेनिफिशरी का नाम जोड़े हुए भी 5 लाख रुपये तक का फंड ट्रांसफर कर सकता है.

JBT
फास्टैग में केवाईसी

फास्टैग में केवाईसी

    1 फरवरी से जिन गाड़ियों के फास्टैग पर केवाईसी पूरी नहीं होगी, उसे निष्क्रिय कर दिया जाएगा.

JBT
SGB की किस्त

SGB की किस्त

    आप SGB 2023-24 सीरीज IV में 12 फरवरी से 16 फरवरी 2024 तक निवेश कर सकते हैं.

JBT
SBI होम लोन

SBI होम लोन

    एसबीआई के ग्राहकों को होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस पर छूट मिल रही है. इस यह स्पेशल ऑफर का लाभ 31 जनवरी तक मिल सकता है.

JBT
PNB-सिंध बैंक एफडी

PNB-सिंध बैंक एफडी

    पंजाब नेशनल बैंक और सिंध बैंक ने ग्राहकों के लिए 444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम धन लक्ष्मी 444 दिन लॉन्च की है. इसकी डेडलाइन 31 जनवरी को खत्म हो रही है.

JBT

View More Web Stories

Read More