New Rules From 1st November : आज से हो रहे हैं कई बदलाव, जानें आम आदमी के जीवन में क्या पड़ेगा असर


2023/11/01 08:22:27 IST

वित्तीय बदलाव

    आज के दिन कई नए वित्तीय बदलाव होने वाले हैं ये बदलाव आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेगा.

रसोई गैस की कीमतों में बदलाव

    हर महीने की शुरुआत में सरकारी तेल कंपनिया एलपीजी, पीएनजी के दाम तय करते हैं. इस बार कीमतें बढ़ने की उम्मीद है.

पेट्रोल-डीजल

    पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर रोज बदलाव देखा जाता है. ऐसे में आज के दिन पेट्रोल और डीजल के दाम और भी बढ़ सकते हैं.

जीएसटी के नियम

    आज से जीएसटी के नियमों में बदलाव देखा जायेगा. 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा के कारोबार करने वाले फर्मों को एक नवंबर से 30 दिनों के अंदर जीएसटी चालान अपलोड करना होगा.

बंद एलआईसी पॉलिसी

    बंद एलआईसी बीमा निगम की बंद पड़ी पॉलिसी को दोबारा चालू करने में आपको कई दिक्कतों का सामना करना रड़ सकता है.

शेयर बाजार में लेन-देन महंगा

    बाम्बे स्टॉफ एक्सचेंज ने 20 अक्टूबर को एलान किया था कि नवंबर की पहली तिथि को शेयर बाजार में लेन-देन महंगा कर दिया जायेगा.

बीमाधारकों के लिए जरूरी है केवाईसी

    एक नवंबर से इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अर्थॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी बीमाधारकों के लिए केवाईसी अनिवार्य कर दिया है.

View More Web Stories