RBI ने FD कराने वाले कस्टमर्स को दिया तोहफा
आरबीआई
भारतीय रिजर्व बैंक ने दिवाली से पहले ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है. आरबीआई ने अब नया नियम लागू किया है.
बयान
आरबीआई ने कहा कि बैंकों को एक करोड़ रुपये तक की सभी फिक्स्ड डिपॉजिट पर समय-पूर्व निकासी की सुविधा देनी होगी.
सर्कुलर
आरबीआई ने एक सर्कुलर में कहा कि फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए न्यूनतम राशि 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये की जा सकती है.
लाभ
आरबीआई के इस फैसले के बाद ग्राहक अब 1 करोड़ रुपये और उससे कम राशि वाली एफडी को समय से पहले निकाल सकेंगे.
ब्याज दर
आरबीआई ने बैंकों को समय-पूर्व निकासी का ऑप्शन न होने के आधार पर अलग-अलग ब्याज दरों को जारी करने का विकल्प भी दिया है.
इनके होगा लागू
आरबीआई का ये निर्देश सभी कमर्शियल बैंकों और सहकारी बैंकों पर तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं.
क्रेडिट सूचना
आरबीआइ ने कहा कि क्रेडिट सूचना कंपनियों को ग्राहकों को जानकारी देने में सुधार करने के लिए हर रोज 100 रुपये जुर्माना देना होगा.
View More Web Stories