Rules Of Driving Vehicle:  हजारों का चालान कटने से हैं परेशान, गाड़ी चलाने से पहले जानें ये नियम

Rules Of Driving Vehicle: हजारों का चालान कटने से हैं परेशान, गाड़ी चलाने से पहले जानें ये नियम


Shweta Bharti
2023/12/15 11:20:01 IST
पार्क

पार्क

    अधिकतर लोगों की आदत होती है कि वह अपनी कार या बाइक कहीं भी पार्क कर देते हैं.

JBT
जुर्माना

जुर्माना

    ऐसे में उनकी कार या बाइक को नगर प्रशासन खींच सकते हैं जिससे आपको जुर्माना देना होगा.

JBT
 सामान्य गति

सामान्य गति

    वाहन सामान्य गति से ही चलाएं लेकिन यह आदत हर किसी की नहीं होती है.

JBT
तेज रफ्तार

तेज रफ्तार

    तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाना चाहिए. यदि आप तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं तो इससे आपकी जान भी जा सकती है इसके अलावा आपका बार-बार चालान कट सकता है.

JBT
 दस्तावेज

दस्तावेज

    वाहन मालिक को यह जानना काफी जरूरी है कि वाहन से संबंधित दस्तावेज और अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ रखें.

JBT
हेलमेट

हेलमेट

    याद रहें कि बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग कर चालान कटने से आप बच सकते हैं.

JBT
फोन पर बात

फोन पर बात

    सड़क पर बाइक या कार चलाते समय फोन पर किसी से भी बात न करें. ऐसा करने से चालान कट सकता है.

JBT

View More Web Stories

Read More