Sahara India Refund: ऐसे मिलेगा SAHARA में फसा पैसा, ऐसे करें अप्लाई


2023/07/18 18:21:44 IST

सहारा इंडिया

    कई लोगों ने सहारा इंडिया में अपना पैसा निवेश किया होगा लेकिन उनके पैसे रिफंड नहीं हुए अब ऐसे सभी लोगों के लिए एक खुशखबरी है.

सहारा

    सहारा इंडिया में पैसे लगाकर रिफंड की उम्मीद छोड़ चुके निवेशकों के लिए एक राहत भरी खबर है.

अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'सहारा रिफंड पोर्टल' लॉन्च किया, इस पोर्टल के जरिए सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक आवेदन कर सकते हैं.

पोर्टल

    सबसे पहले इस पोर्टल पर जाना होगा. उसके बाद होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें। उसके बाद अपना आधार नंबर और इससे जुड़ा मोबाइल नंबर डालें और

लॉगिन

    रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें। दोबारा आधार और मोबाइल नंबर डालकर OTP दर्ज करें. नियम और शर्तों को पढ़कर 'मैं सहमत हूं' पर क्लिक करें.

डिटेल्स

    आपकी पूरी डिटेल्स जैसे बैंक का नाम, डेट ऑफ बर्थ आ जाएगी। जमा प्रमाण पत्र की कॉपी के साथ क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म भरें। उसमें सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि भरें.

पार्शियल पेमेंट

    अगर कोई लोन लिया है या पार्शियल पेमेंट मिला है तो ये बताना होगा। दावा राशि 50 हजार से ज्यादा है तो पैन कार्ड की डिटेल्स भी भरें.

डाउनलोड

    वेरिफिकेशन के बाद दावा फॉर्म डाउनलोड कर इस पर अपनी नई फोटो चिपकाएं और साइन करें. अब इस दावा फॉर्म को अपलोड कर जमा कर दें. सफल होने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा.

सहारा सोसाइटी

    अब इस दावे को सहारा सोसाइटी 30 दिन के अंदर वेरीफाई करेगी, फिर सरकारी अधिकारी अगले 15 दिन में इस पर कार्रवाई करेंगे. दावा अप्रूव होने पर राशि सीधे आपके आधार से जुड़े अकाउंट में आ जाएगी

View More Web Stories