Wagh Bakri ग्रुप से जुड़ी कुछ अहम बातें


2023/10/23 16:03:01 IST

वाघ बकरी ग्रुप

    देश भर में वाघ बकरी टी ग्रुप अपनी प्रीमियम चाय के लिए जाना जाता है. यह ग्रुप चाय का बिजनेस करता है.

स्थापना

    वर्ष 1892 में वाघ बकरी ग्रुप की स्थापना हुई थी. नारदास देसाई के द्वारा कंपनी की शुरुआत की गई थी. अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.

पराग देसाई की मृत्यु

    रविवार की देर रात ग्रुप के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का निधन हो गया. कुछ समय वह कुत्तों के हमले में घायल हो गए थे.

बिजनेस

    आज वाघ बकरी देश की पॉपुलर टी ग्रुप है. कंपनी की मार्केट वैल्यू लगभग 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की है.

चाय का वितरण

    वाघ बकरी ग्रुप 50 लिमियन से अधिक चाय का वितरण करती है.

ब्रांड

    यह कंपनी ग्लोबली चाय निर्यात और खुदरा ग्राहकों के मामले में सबसे आगे है. जो कि एक ग्लोबल ब्रांड बनकर सामने आ रही है.

कहां-कहां पर है बिजनेस

    ग्रुप गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत अनेक राज्यों में उपस्थित है.

View More Web Stories