रिपब्लिक डे से अगले तीन दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

रिपब्लिक डे से अगले तीन दिन बंद रहेगा शेयर बाजार


Nisha Srivastava
2024/01/26 12:36:27 IST
गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस

    आज 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस है. यह राष्ट्रीय पर्व है इसलिए स्कूल-कॉलेज, बैंक, सरकारी दफ्तर के साथ शेयर बाजार भी बंद है.

JBT
तीन दिन बाजार बंद

तीन दिन बाजार बंद

    अगले तीन दिनों तक शेयर बाजार पूरी तरह बंद रहेगा. आज रिपब्लिक डे है और 27 को शनिवार व 28 जनवरी को रविवार है.

JBT
आज नहीं होगा कोई काम

आज नहीं होगा कोई काम

    BSE और NSE के अनुसार गणतंत्र दिवस पर शेयर बाजार में कोई काम नहीं होगा. आज से मल्टी कमोडिटी मार्केट भी दोनों सत्रों के लिए बंद है.

JBT
104 दिन बाजार बंद

104 दिन बाजार बंद

    साल 2024 में 52 वीकेंड हैं इसलिए कुल 104 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा.

JBT
त्योहार

त्योहार

    त्योहारों, राष्ट्रीय पर्व, जयंती आदि की वजह से 14 दिन तक शेयर बाजार में काम नहीं होगा.

JBT
स्टॉक मार्केट

स्टॉक मार्केट

    इस साल 366 दिन में से कुल 116 दिन स्टॉक मार्केट बंद रहने वाला है.

JBT
22 जनवरी को भी बंद था बाजार

22 जनवरी को भी बंद था बाजार

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की वजह से 22 जनवरी को भी शेयर बाजार बंद था.

JBT

View More Web Stories

Read More