Wipro की इन सहायक कंपनियों का होगा विलय


2023/10/19 15:38:43 IST

विप्रो

    देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो का देश भर में अच्छा-खासा बिसनेस है. अब कंपनी ने एक अहम फैसला लिया है.

सहायक कंपनी

    विप्रो ने अपनी 5 सहायक कंपनियों के विलय का ऐलान किया है. इनका पैरेंट कंपनी विप्रो लिमिटेड में विलय किया जाएगा.

मर्ज होंगी कंपनियां

    विप्रो एचआर सर्विसेज, विप्रो ओवरसीज आईटी सर्विसेज, विप्रो टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट सर्विसेज, विप्रो ट्रेडमार्क और विप्रो वीएलएसआई डिजाइन सर्विसेज का मर्जर होना है.

बोर्ड मीटिंग

    कंपनी की बोर्ड मीटिंग में इन 5 सहायर कंपनियों को पैरेंट कंपनी में विलय का फैसला लिया गया है.

अप्रूवल

    इन कंपनियों के मर्जर के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से अप्रूवल मिलना बाकी आवश्यक है.

विप्रो के शेयर

    बुधवार 18 अक्टूबर को विप्रो के शेयर 1 फीसदी टूटकर 407.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.

कर्मचारियों की संख्या

    विप्रो के कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. सितंबर तिमाही के दौरान 5051 वर्कर्स की संख्या कम हुई है. अब कुल वर्कर्स 2,44,707 है.

View More Web Stories