Wipro की इन सहायक कंपनियों का होगा विलय

Wipro की इन सहायक कंपनियों का होगा विलय


Nisha Srivastava
2023/10/19 15:38:43 IST
विप्रो

विप्रो

    देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो का देश भर में अच्छा-खासा बिसनेस है. अब कंपनी ने एक अहम फैसला लिया है.

JBT
सहायक कंपनी

सहायक कंपनी

    विप्रो ने अपनी 5 सहायक कंपनियों के विलय का ऐलान किया है. इनका पैरेंट कंपनी विप्रो लिमिटेड में विलय किया जाएगा.

JBT
मर्ज होंगी कंपनियां

मर्ज होंगी कंपनियां

    विप्रो एचआर सर्विसेज, विप्रो ओवरसीज आईटी सर्विसेज, विप्रो टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट सर्विसेज, विप्रो ट्रेडमार्क और विप्रो वीएलएसआई डिजाइन सर्विसेज का मर्जर होना है.

JBT
बोर्ड मीटिंग

बोर्ड मीटिंग

    कंपनी की बोर्ड मीटिंग में इन 5 सहायर कंपनियों को पैरेंट कंपनी में विलय का फैसला लिया गया है.

JBT
अप्रूवल

अप्रूवल

    इन कंपनियों के मर्जर के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से अप्रूवल मिलना बाकी आवश्यक है.

JBT
विप्रो के शेयर

विप्रो के शेयर

    बुधवार 18 अक्टूबर को विप्रो के शेयर 1 फीसदी टूटकर 407.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.

JBT
कर्मचारियों की संख्या

कर्मचारियों की संख्या

    विप्रो के कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. सितंबर तिमाही के दौरान 5051 वर्कर्स की संख्या कम हुई है. अब कुल वर्कर्स 2,44,707 है.

JBT

View More Web Stories

Read More