UPI Payment : आरबीआई ने UPI पेमेंट से जुड़ी नई सुविधा की लॉन्च


2023/09/05 16:41:06 IST

RBI

    भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों के लिए नई सुविधाएं हमेशा पेश करता है. अब आरबीआई ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नई सुविधा शुरू की है.

नई सर्विस

    आरबीआई ने सोमवार को यूपीआई सिस्टम में प्री-सेंक्शन्ड या प्री-अप्रूव्ड या क्रेडिट लाइन को शामिल करने का ऐलान किया है.

यूपीआई पेमेंट

    पहले यूपीआई के जरिए अकाउंट में जमा पैसे से भुगतान की सुविधा मिलती थी लेकिन अब यूजर्स को दूसरे ऑप्शन भी मिलेंगे.

क्रेडिट कार्ड लिंक

    यूपीआई सिस्टम में अब ओवरड्रॉफ्ट खाते, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को लिंक किया जा सकता है.

लाभ

    आरबीआई की इस पहले से लाखों-करोड़ों ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा.

यूपीआई का दायरा

    आरबीआई ने अप्रैल यूपीआई के विस्तार के लिए बैंकों में पहले मंजूर कर्ज की सुविधा से स्थानांतरण या को स्थानांतरण की मंजूरी देने को कहा था.

इस्तेमाल

    आरबीआई ने बताया कि इस सुविधा के तहत पहले मिले लोन के माध्यम से किसी शेड्यूल कमर्शिल बैंक को कस्टमर को क्रेडिट जारी करने की सुविधा मिलती है. फिर आराम से पेमेंट की जा सकती है.

यूपीआई ट्रांजेक्शन

    अगस्त 2023 में यूपीआई से जरिए 10 अरब से अधिक ट्रांजेक्शन की गई. जो जुलाई में 9.96 अरब पर था.

यूपीआई का योगदान

    आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारत में यूपीआई डिजिटल पेमेंट की रीढ़ बन गया है.

View More Web Stories