What Is Greedflation : ब्रिटेन बाजार पर ग्रीडफ्लेशन का हुआ असर


2023/12/04 11:50:49 IST

ग्रीडफ्लेशन

    ब्रिटेन में पिछले कुछ समय में महंगाई बढ़ती जा रही है. यूके के बाजार इन दिनों ग्रीडफ्लेशन की चपेट में हैं.

ग्रीडफ्लेशन

    ब्रिटेन की कंपटीशन एंड मार्केट्स अथॉरिटी ने एक रिपोर्ट में तेजी से बढ़ते ट्रेंड पर चिंता जताई है.

ग्रीडफ्लेशन

    ग्रीडफ्लेशन के तहत डेली यूज का सामान अचानक महंगा हो जाता है और लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है.

ग्रीडफ्लेशन

    सीएमए के अनुसार ग्रॉसरी कंपनियां उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही हैं. जबकि लागत कम नहीं बढ़ी है. इसे ग्रीडफ्लेशन का नाम दिया गया है.

ग्रीडफ्लेशन

    ग्रीडफ्लेशन उसे कहा जाता है जब कंपनियां बिना किसी जरूरत के दामों में नकली तरीके से इजाफा करती हैं. जिसका असर ग्राहकों पर पड़ता है.

ग्रीडफ्लेशन

    रिपोर्ट के मुताबिक बीते दो वर्षों में लगभग दो तिहाई ब्रांडों ने ग्रीडफ्लेशन को बढ़ावा दिया है.

ग्रीडफ्लेशन

    इन प्रोडक्ट्स में बच्चों के उत्पाद बनाने वाली, बेक्ड बीन्स, पालतू जानवरों के फूड प्रोडक्ट, मेयोनीज बनाने वाली कंपनियां शामिल हैं.

View More Web Stories