Budget 2024: इंदिरा गांधी के बाद कौन बनीं बजट पेश करने वाली दूसरी महिला


2024/02/01 07:53:41 IST

Record

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम बजट करने के साथ मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिंदबरम और यशवंत सिन्हा जैसे पूर्व वित्त मंत्रियों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देंगी.

Credit: Record

Five Budgets

    इन नेताओं ने लगातार पांच बजट पेश किए थे, वित्त मंत्री के रूप में देसाई ने 1959-1964 के बीच पांच सालाना बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था.

Credit: Five Budgets

Responsibility

    मोदी सरकार ने 2019 के आम चुनावों के बाद अपने दूसरे कार्यकाल में सीतारमण को वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी.

Credit: ResponsibilityResponsibility

Another Woman

    लेकिन अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बनीं.

Credit: Another Woman

Announcements

    अंतरिम बजट में प्रमुख नीतिगत घोषणाएं नहीं की जाती हैं.

Credit: Announcements

First Full Time Woman

    सीतारमण पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं. जो जुलाई 2019 से पाच पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं.

Credit: First Full Time Woman

Estimate

    सरकार ने राजकोषीय घाटा 17.9 लाख लाख करोड़ रुपये यानी 5.9 प्रतिशत रहने का अनुमान रखा है.

Credit: Estimate

View More Web Stories