Ratan Tata क्रिकेटर राशिद खान को देंगे 10 करोड़ रुपये?

Ratan Tata क्रिकेटर राशिद खान को देंगे 10 करोड़ रुपये


Nisha Srivastava
2023/10/30 16:34:28 IST
रतन टाटा

रतन टाटा

    रतन टाटा भारत से दिग्गज बिजनेसमैन में से एक हैं. टाटा ग्रुप की कंपनी देश से लेकर विदेश तक में अपना बिजनेस कर रही है.

JBT
रतन टाटा-राशिद खान

रतन टाटा-राशिद खान

    रतन टाटा भारत से दिग्गज बिजनेसमैन में से एक हैं. टाटा ग्रुप की कंपनी देश से लेकर विदेश तक में अपना बिजनेस कर रही है.

JBT
रतन टाटा-राशिद खान

रतन टाटा-राशिद खान

    वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि रतन टाटा राशिद खान को 10 करोड़ रुपये इनाम में देंगे.

JBT
रतन टाटा-राशिद खान

रतन टाटा-राशिद खान

    विश्वकप 2023 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर जीत अपने नाम की थी. उन्होंने भारतीय तिरंगा लहराया था. इसी को लेकर ये दावा किया जा रहा है.

JBT
रतन टाटा-राशिद खान

रतन टाटा-राशिद खान

    वायरल मैसेज पर रतन टाटा ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने एक्स पोस्ट में इसे फेक बताया है.

JBT
रतन टाटा-राशिद खान

रतन टाटा-राशिद खान

    रतन टाटा ने कहा कि मैंने आईसीसी या किसी भी क्रिकेट टीम के किसी भी खिलाड़ी को इनाम देने का ऐलान नहीं किया है.

JBT
रतन टाटा-राशिद खान

रतन टाटा-राशिद खान

    रतन टाटा ने कहा मेरा क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा लोगों को वायरल मैसेज पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

JBT

View More Web Stories

Read More