SBI की इस योजना से आराम से कटेगा बुढ़ापा, घर बैठ मिल रहा पैसा
एसबीआई
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों के लिए हमेशा नई-नई योजनाओं की शुरुआत करती है. अब एसबीआई बुजुर्ग ग्राहकों के लिए नई स्कीम लेकर आया है.
Credit: googleरिवर्ज मार्गेस स्कीम
एसबीआई ने बुजुर्गों के लिए रिवर्ज मार्गेस स्कीम लॉन्च की है. इसे 60 उम्र या उससे अधिक ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाया गया है.
Credit: googleक्या होगा लाभ
इस स्कीम के तहत बुजुर्गों को आवासीय संपत्ति के बदले बैंक पैसे देता है. रिवर्स मार्गेज का अर्थ हुआ कि आपकी प्रॉपर्टी के बदले बैंक पैसे देगा.
Credit: googleईएमआई से राहत
एसबीआई की इस योजना के तहत न तो कोई ब्याज लिया जाएगा और ईएमआई भी नहीं भरनी पड़ेगी.
Credit: googleआयु सीमा
इस योजना का लाभ लेने के लिए बुजुर्गों की उम्र 62 साल से ऊपर होनी चाहिए. बुजुर्ग दंपति होने पर पत्नी की उम्र कम से कम 55 साल होनी चाहिेए.
Credit: googleलोन की राशि
आप संपत्ति के आधार पर 3 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं.
Credit: googleमालिकाना हक
मार्गेज की पूरी अवधि के दौरान मकान का मालिकाना हक बुजुर्गों के पास ही रहेगा और उन्हें वहां से निकाला भी नहीं जाएगा.
Credit: google View More Web Stories