IPC: इन अपराधों के लिए होतीं हैं यह खास धाराएं, भूलकर भी मत करना यह गलतियां
14 सेकंड तक घूरना
यदि कोई पुरुष किसी महिला को 14 सेकेंड या उससे ज़्यादा समय तक घूरता है तो यह क़ानूनी अपराध माना जाता है जिसके लिए IPC की धारा 294 और 509 के तहत जेल जाना पड़ सकता है
Credit: Pintrestखुदखुशी की धमकी
यदि आपकी पत्नी या प्रेमिका खुदखुशी की धमकी देती है तो आप उसके ऊपर IPC की धारा 503 और 506 के तहत केस कर सकते हैं
Credit: Pintrestनकली नोट
नकली नोट बनवाने के लिए IPC धारा 489 लगेगी जिसमें 10 साल की जेल या आजीवन कारावास हो सकती है
Credit: PintrestFIR दर्ज करना
कोई भी अधिकारी किसी की भी FIR दर्ज करने से इनकार नहीं कर सकता है यदि वह ऐसा करता है तो उस अधिकारी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है
Credit: Pintrestमानहानि
किसी की मानहानि करने के लिए उस व्यक्ति पर IPC की धारा 500 लगती है जिसके तहत उसे 2 साल की जेल और जुर्माना भरना पड़ता है
Credit: Pintrestआरोपी महिला को गिरफ्तार करना
केवल महिला पुलिसकर्मी ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर सकती है यही नहीं महिलाओं को शाम के 6 बजे के बाद गिरफ्तार नहीं किया जा सकता इसके लिए अगले दिन सुबह 6 बजे के बाद तक का इंतज़ार करना पड़ता है यह IPC 46 के तहत आती है
Credit: Pintrestदहेज के लिए
यदि दहेज के लिए आप किसी को जान से मार डालते हैं तो इसके लिए IPC की धारा 304B के तहत 7 साल की जेल या आजीवन कारावास हो सकती है
Credit: Pintrestछीना झपटी
छीना झपटी के लिए IPC की धारा 412 लगती है
Credit: Pintrest View More Web Stories