निर्देशक अनिल कपूर ने वह कर दिखाया जो कि अब तक सिनेमा की दुनिया में किसी ने नहीं किया.

Second Sunday: इन फिल्मों ने की गदर 2 से पहले संडे को करोड़ों की कमाई


Shweta Bharti
2023/08/21 10:07:51 IST
‘गदर 2’

‘गदर 2’

    ‘गदर 2’ 10वें दिन शुक्रवार के मुकाबले 100 फीसदी से अधिक छलांग लगाई है.

JBT
कारवां

कारवां

    ‘गदर 2’ का कारवां अब जल्दी से रुकने वाला नहीं है.

JBT
 पठान

पठान

    इस फिल्म का कलेक्शन इसी रफ्तार से चलता रहा है तो वो दिन दूर नहीं जब शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टार फिल्म पठान के सबसे अधिक कलेक्शन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देगी.

JBT
 ‘बाहुबली 2’

‘बाहुबली 2’

    हिंदी में रिलीज किसी फिल्म का दूसरे रविवार के दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन अभी तक फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रहा है. जिसने 34.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

JBT
 ‘द केरल स्टोरी’

‘द केरल स्टोरी’

    फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने दूसरे रविवार को 23.25 करोड़ रुपये की कमाई की.

JBT
‘बजरंगी भाईजान’

‘बजरंगी भाईजान’

    फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने दूसरे रविवार को 24.05 करोड़ रुपये की कमाई की.

JBT
‘गदर 2’

‘गदर 2’

    फिल्म ‘गदर 2’ दूसरे रविवार की कमाई मिलाकर अब तक करीब 376 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

JBT
फिल्म ‘दंगल’

फिल्म ‘दंगल’

    बाहुबली के बाद अमीर खान की फिल्म ‘दंगल’ का नंबर है. जिसने दूसरे शनिवार को 30.69 करोड़ रुपये कमाए थे.

JBT
‘सजू’

‘सजू’

    इसके बाद रणबीर कपूर की फिल्म ‘सजू’ जिसने दूसरे शनिवार को 280.05 करोड़ रुपये कमाए थे.

JBT
‘द कश्मीर फाइल्स’

‘द कश्मीर फाइल्स’

    इसके अलावा फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ मिथुन चक्रवर्ती है जिसने दूसरे रविवार को 26.20 करोड़ रुपये की कमाई की.

JBT

View More Web Stories

Read More