BTS की दीवानगी में दक्षिण कोरिया के लिए घर से निकली लड़कियां

BTS की दीवानगी में दक्षिण कोरिया के लिए घर से निकली लड़कियां


Shabnaz Khanam
2024/01/08 11:57:02 IST
बीटीएस

बीटीएस

    बीटीएस को पसंद करने वालों में दुनियाभर के लोग शामिल हैं, इसमें सबसे ज्यादा संख्या लड़कियों की है.

JBT
लड़कियां घर से निकली

लड़कियां घर से निकली

    इस ग्रुप को पसंद करने वाली भारत की तीन लड़कियां घर से निकल गईं, इसके बाद जिस तरह की समस्याएं उनके सामने आईं वो हैरान करने वाली हैं.

JBT
4 जनवरी को निकली घर से

4 जनवरी को निकली घर से

    तीनों लड़कियां 4 जनवरी को चुपचाप अपने घरों से बाहर निकल गईं और इरोड से ट्रेन पकड़कर चेन्नई पहुंच गईं.

JBT
चेन्नई में लिया कमरा

चेन्नई में लिया कमरा

    काफी मशक्कत के बाद गुरुवार रात उन्हें चेन्नई के एक होटल में कमरा मिल गया.

JBT
रास्ते में ही हारी हिम्मत

रास्ते में ही हारी हिम्मत

    शुक्रवार को वह आगे बढ़ने के लिए इधर से उधर भटकती रहीं. थक-हाकर जब कोई विकल्प नहीं बचा तो इन्होंने अपने घर लौटने का फैसला किया.

JBT
घर वालों ने की लापता होने की एफआईआर

घर वालों ने की लापता होने की एफआईआर

    तीनों शुक्रवार को चेन्नई से ट्रेन में सवार हो गईं. इस बीच लड़कियों के घरवाले इनके लापता होने की सूचना पुलिस को दे चुके थे.

JBT
 ट्रेन छूटी

ट्रेन छूटी

    पुलिस ने आसपास के जिलों को अलर्ट कर दिया था. वहीं, कटपाडी रेलवे स्टेशन पर तीनों खाना खरीदने के लिए उतरीं तो इनकी ट्रेन छूट गई.

JBT
 चाइल्ड लाइन को सौंपा

चाइल्ड लाइन को सौंपा

    स्टेशन पर इन्हें पुलिस ने पकड़कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया.

JBT

View More Web Stories

Read More