इस हॉलीवुड स्टार पर लगा था प्लेबॉय का टैग


2024/10/13 11:48:31 IST

हॉलीवुड स्टार

    आज हम आपको हॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर्स में गिने जाने वाले सिल्वेस्टर स्टेलोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने काम से ज्यादा निजी लाइफ की वजह से विवादों में घिरे गए थे.

Credit: Instagram

धमाकेदार फिल्म

    'रॉकी' और 'रैंबो' जैसी धमाकेदार फिल्म सीरीज देने वाले एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर खूब राज किया है.

प्लेबॉय

    80 और 90 के दशक में स्टेलोन का चार्म ऐसा था कि उन्हें प्लेबॉय कहा जाने लगा था.

Credit: Instagram

एक्ट्रेस पामेला

    दरअसल, हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला ने एक्टर पर आरोप लगाया था कि वो उन्हें गर्लफ्रेंड बनाना चाहते थे इसलिए उन्हें मनाना के लिए महंगे गिफ्ट ऑफर किए थे.

Credit: Instagram

सिल्वेस्टर पर लगे आरोप

    हालांकि, सिल्वेस्टर इस बात से मुकर गए कि दोनों के बीच ऐसी कोई बातचीत भी हुई है लेकिन पामेला के दावों पर काफी विवाद खड़ा हो गया.

Credit: Instagram

एडल्ट फिल्म

    सिल्वेस्टर स्टेलोन ने मशहूर होने से पहले 1970 में एक एडल्ट फिल्म में काम किया था.

Credit: Instagram

View More Web Stories