इस खास इवेंट में बॉलीवुड स्टार राजकुमार से लेकर कई सेलिब्रेटी खास अंदाज में शिरकत किए। राजकुमार ने IIFA अवॉर्ड फंक्शन के लिए रॉयल ब्लू एंब्रायडरी सुट को चुना था जिसमें वह बेहद स्टाइलिश नजर आए।
Credit: News Wire
जेनेलिया रितेश
इस खास इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया और रितेश देशमुख की जोड़ी ने IIFA ग्रीन कार्पेट पर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
Credit: News Wire
सारा अली खान
IIFA 2023 के ग्रीन कार्पेट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फ्लोरल रेड साड़ी में पहुंची थी, इस ड्रेस में सारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Credit: News Wire
राखी सावंत
बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत भी IIFA 2023 में शामिल होने पहुंची थी, इस दौरान राखी ने गार्जियस रेड कलर का गाउन पहनी हुई थी जिसमें वह बार्बी डॉल की तरह लग रही थी।
Credit: News Wire
अभिषेक बच्चन
आईफा 2023 को अभिषेक बच्चन होस्ट कर किए, इस दौरान अभिषेक बच्चन का लुक काफी खास रहा, उन्होंने रॉयल ब्लू कलर के साथ व्हाइट पेयर में सूट कैरी किया था जिसमें वह बेहद हैंडसम नजर आ रहे थे।
Credit: News Wire
जैकलिन फर्नांडीस
बॉलीवुड मशहूर एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस IIFA ग्रीन कार्पेट पर डिजाइनर बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर हुस्न का जलवा बिखेरी। व्हाइट और सिल्वर कलर के आउटफिट जैकलिन बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
Credit: News Wire
विक्की कौशल
हैंडसम विक्की कौशल भी आईफा 2023 में अपनी स्टाइलिश लुक से सबको अपनी तरफ आकर्षित कर लिए।