Kishore Kumar Birthday: असल जिंदगी में भी मज़ाकिया थे किशोर कुमार

Kishore Kumar Birthday: असल जिंदगी में भी मज़ाकिया थे किशोर कुमार


Poonam Chaudhary
2023/08/04 16:16:00 IST
जन्म

जन्म

    किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खण्डवा नामक शहर में हुआ था

JBT
पिता

पिता

    उनके पिता एक जाने - माने वकील थे जिनका नाम ' कुंजीलाल गांगुली' था

JBT
 मल्टीटेलेंटेड हैं किशोर कुमार

मल्टीटेलेंटेड हैं किशोर कुमार

    किशोर कुमार एक बढ़िया गायक, एक्टर, कॉमेडियन , निर्देशक और निर्माता भी हैं

JBT
हुनर पर कभी नहीं किया घमंड

हुनर पर कभी नहीं किया घमंड

    किशोर कुमार के पास इतने हुनर होने के बावजूद उन्होंने कभी घमंड नहीं किया, वह असल ज़िंदगी में भी काफी मज़ाकिया स्वभाव के थे

JBT
काफी खुशमिज़ाजी थे किशोर दा

काफी खुशमिज़ाजी थे किशोर दा

    इस बात से पूरी इंडस्ट्री वाक़िफ है कि जब - जब किशोर कुमार की कोई बातें सामने आती तो लोगों की हंसी छूट जाती है

JBT
असली नाम

असली नाम

    किशार कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली' था

JBT
इस फिल्म में ली थी डबल फीस

इस फिल्म में ली थी डबल फीस

    साल 1968 में बनने वाली फिल्म ' पड़ोसन' में किशोर दा ने डबल फीस की मांग की थी.

JBT
किशोर दा का रह गया अधूरा सपना

किशोर दा का रह गया अधूरा सपना

    किशोर दा रिटायरमेंट के बाद खण्डवा जाकर शिफ्ट होना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही उनका निधन हो गया और यह सपना अधूरा यह गया

JBT
निधन

निधन

    किशोर दा का 13 अक्टूबर 1987 में उनका निधन हो गया

JBT

View More Web Stories

Read More