जानें, देव आनंद को कोर्ट ने ब्लैक कोट पहनने के लिए क्यों लगा दिया था बैन?

जानें, देव आनंद को कोर्ट ने ब्लैक कोट पहनने के लिए क्यों लगा दिया था बैन


Poonam Chaudhary
2023/09/26 17:53:53 IST
बर्थ एनिवर्सरी

बर्थ एनिवर्सरी

    26 सितंबर को देव आनंद की बर्थ एनिवर्सरी के रुप में मनाया जाता है. क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा आया था कि देव आनंद को कोर्ट ने ब्लैक कपड़े पहनने से बैन कर दिया था..

JBT
रुमानी अंदाज के थे देव

रुमानी अंदाज के थे देव

    अपने समय के रुमानियत और फैशन आइकन रहे देव आनंद को हर कोई पसंद करता था. वह काफी मशहूर थे.

JBT
काले कोट में लगते थे कमाल

काले कोट में लगते थे कमाल

    देव आंनद के बारे में जो बात मशहूर थी वह थी व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट.

JBT
पब्लिक प्लेस में काले कपड़े

पब्लिक प्लेस में काले कपड़े

    वह जब भी बाहर काले कपड़े पहनकर निकलते थे सभी लड़कियां उनकी खूबसूरती देख पागल सी हो जाती थी.

JBT
क्यों किया ब्लैक कपड़ो से बैन

क्यों किया ब्लैक कपड़ो से बैन

    दरअसल, एक समय ऐसा आया जब देव आनंद को ब्लैक कोट पहने देख सभी लड़कियां दिवानी हो जाती थी, और उन्हें पाने की ख्वाहिश में वह आत्महत्या को भी अंजाम दे जाती थी.

JBT
बढ़ते गए मामले

बढ़ते गए मामले

    लड़कियों के आत्महत्या करने के मामले दिन पर दिन बढ़ते देख कोर्ट ने यह फैसला किया कि वह काले कपड़ों से दूरी बना कर रखेंगे.

JBT

View More Web Stories

Read More