इन फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं लता मंगेशकर!

इन फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं लता मंगेशकर!


Shabnaz Khanam
2024/02/06 09:18:09 IST
गायिका

गायिका

    स्वर कोकिला लता मंगेशकर बचपन से गायिका को आज भी उनकी गायकी के लिए याद किया जाता है.

JBT
Credit: Social Media
 पैसों की किल्लत

पैसों की किल्लत

    बात उन दिनों की है जब लता जी के पिता की मृत्यु हुई तब उनको पैसों की किल्लत झेलनी पड़ी थी.

JBT
Credit: Social Media
फिल्मों में काम

फिल्मों में काम

    इसी बीच उन्हें हिंदी और मराठी फिल्मों में काम करने का मौका मिला. बताया जाता है कि उन्हें अभिनय करना ज्यादा पसंद नहीं था...

JBT
Credit: Social Media
पाहिली मंगलागौर

पाहिली मंगलागौर

    लेकिन पैसों की जरूरत की वजह से उन्होंने बतौर अभिनेत्री कुछ फिल्मों में काम किया. लता मंगेशकर की पहली फिल्म पाहिली मंगलागौर थी जो वर्ष 1942 में रिलीज हुई थी.

JBT
Credit: Social Media
 स्नेहप्रभा प्रधान की छोटी बहन

स्नेहप्रभा प्रधान की छोटी बहन

    इस फिल्म में लता जी स्नेहप्रभा प्रधान की छोटी बहन के रोल निभाया था.

JBT
Credit: Social Media
कई फिल्मों में किया काम

कई फिल्मों में किया काम

    इसके बाद लता दीदी को माझे बाल, चिमुकला संसार, गजभाऊ, बड़ी मां, छत्रपति शिवाजी और मांद जैसी फिल्मों में देखा गया.

JBT
Credit: Social Media
नूरजहां के साथ किया काम

नूरजहां के साथ किया काम

    आपको बता दें बड़ी मां फिल्म में लता जी को नूरजहां के साथ अभिनय करने का मौका मिला था.

JBT
Credit: Social Media

View More Web Stories

Read More