इन फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं लता मंगेशकर!
गायिका
स्वर कोकिला लता मंगेशकर बचपन से गायिका को आज भी उनकी गायकी के लिए याद किया जाता है.
Credit: Social Media पैसों की किल्लत
बात उन दिनों की है जब लता जी के पिता की मृत्यु हुई तब उनको पैसों की किल्लत झेलनी पड़ी थी.
Credit: Social Mediaफिल्मों में काम
इसी बीच उन्हें हिंदी और मराठी फिल्मों में काम करने का मौका मिला. बताया जाता है कि उन्हें अभिनय करना ज्यादा पसंद नहीं था...
Credit: Social Mediaपाहिली मंगलागौर
लेकिन पैसों की जरूरत की वजह से उन्होंने बतौर अभिनेत्री कुछ फिल्मों में काम किया. लता मंगेशकर की पहली फिल्म पाहिली मंगलागौर थी जो वर्ष 1942 में रिलीज हुई थी.
Credit: Social Media स्नेहप्रभा प्रधान की छोटी बहन
इस फिल्म में लता जी स्नेहप्रभा प्रधान की छोटी बहन के रोल निभाया था.
Credit: Social Mediaकई फिल्मों में किया काम
इसके बाद लता दीदी को माझे बाल, चिमुकला संसार, गजभाऊ, बड़ी मां, छत्रपति शिवाजी और मांद जैसी फिल्मों में देखा गया.
Credit: Social Mediaनूरजहां के साथ किया काम
आपको बता दें बड़ी मां फिल्म में लता जी को नूरजहां के साथ अभिनय करने का मौका मिला था.
Credit: Social Media View More Web Stories