Mohammed Rafi: बाबुल की दुआएं लेती जा, इस गाने पर क्यों आया मोहम्मद रफी रोना
दुनियाभर
जिसे दुनियाभर में खूब पसंद किया गया. साथ सुपरहिट गाना है ‘बाबुल की दुआएं लेती जा’ लोग इस गाने को आज तक सुनते हैं.
मोहम्मद रफी
मोहम्मद रफी ने पहली बार 57 साल पहले अपनी फिल्म रिलीज की थी.
मंजर
लेकिन इसकी रिकॉर्ड करते समय मोहम्मद रफी अचानक से रोने लगे. इस मंजर को देखने के बाद वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.
मोहम्मद रफी
वहां पर बैठा हर एक व्यक्ति यही सोच रहा था कि आखिर मोहम्मद रफी क्यों रो पड़े.
सगाई
पुछने पर जब मोहम्मद रफी ने बताया कि एक दिन पहले उन्होंने अपनी बेटी की सगाई की थी.
मैगजीन
दो दिन बाद बेटी की शादी है. उन्होंने 50 साल पहले ‘शमां मैगजीन’ को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था.
मंजर
मैं गाने की रिकॉर्डिंग करवा रहा था और ख्यालों में दो दिन बाद होने वाली अपनी बेटी की शादी का मंजर देख रहा था. इसी वजह से मुझे रोना आ गया था.
View More Web Stories