बेहद फिल्मी थी पंकज उधास की लव स्टोरी
पंकज उधास का निधन
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने गजल गायक पंकज उधास का आज निधन हो गया है. तो चलिए इस मौक पर उनकी लव स्टोरी के किस्से बताते हैं.
Credit: Googleलव स्टोरी
खूबसूरत गजलों महफिल सजाने वाले पंकज उधासी की लव स्टोरी बेहद फिल्मी थीं.
Credit: Googleपंकज उधासी
70 की दशक में जब पंकज कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे तब उन्हें एक लड़की से प्यार हुआ था जो उनके पड़ोस में रहती थी.
Credit: Google मुलाकात और फिर प्यार
उस लड़की का नाम फरीदा था जो एक एयर होस्टेस थीं. बाद में दोनों की दोस्ती हुई और फिर धिरे धिरे मुलाकात और फिर प्यार हुआ.
Credit: Googleअलग-अलग धर्म
दोनों के धर्म अलग-अलग थे लेकिन पंकज की फैमिली को इस बात से कोई ऐतराज नहीं था.लेकिन, फरीदा की फैमिली को ये रिश्ता मंजूर नहीं था.
Credit: Google1982 में की शादी
हालांकि दोनों की जिद्द थी कि, जबतक परिवार आशीर्वाद नहीं देंगे वो शादी नहीं करेंग. दोनों की जिद्द के आगे परिवार को हां करनी पड़ और साल 1982 में दोनों एक दूसरे के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गए.
Credit: Google View More Web Stories