बेहद फिल्मी थी पंकज उधास की लव स्टोरी


2024/02/26 17:09:05 IST

पंकज उधास का निधन

    बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने गजल गायक पंकज उधास का आज निधन हो गया है. तो चलिए इस मौक पर उनकी लव स्टोरी के किस्से बताते हैं.

Credit: Google

लव स्टोरी

    खूबसूरत गजलों महफिल सजाने वाले पंकज उधासी की लव स्टोरी बेहद फिल्मी थीं.

Credit: Google

पंकज उधासी

    70 की दशक में जब पंकज कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे तब उन्हें एक लड़की से प्यार हुआ था जो उनके पड़ोस में रहती थी.

Credit: Google

मुलाकात और फिर प्यार

    उस लड़की का नाम फरीदा था जो एक एयर होस्टेस थीं. बाद में दोनों की दोस्ती हुई और फिर धिरे धिरे मुलाकात और फिर प्यार हुआ.

Credit: Google

अलग-अलग धर्म

    दोनों के धर्म अलग-अलग थे लेकिन पंकज की फैमिली को इस बात से कोई ऐतराज नहीं था.लेकिन, फरीदा की फैमिली को ये रिश्ता मंजूर नहीं था.

Credit: Google

1982 में की शादी

    हालांकि दोनों की जिद्द थी कि, जबतक परिवार आशीर्वाद नहीं देंगे वो शादी नहीं करेंग. दोनों की जिद्द के आगे परिवार को हां करनी पड़ और साल 1982 में दोनों एक दूसरे के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गए.

Credit: Google

View More Web Stories