अभिनेत्री पूनम पांडे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि उनकी मौत हो गई है.

पूनम पांडे ने पति सैम बॉम्बे को भिजवा दिया था जेल, जानें अभिनेत्री के जीवन की दर्द भरी दास्तां


Rupa Kumari
2024/02/02 13:34:43 IST
 इंस्टाग्राम

इंस्टाग्राम

    अभिनेत्री पूनम पांडे की मौत हो गई है. दरअसल उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर करके बताया गया है कि, अब वह इस दुनिया में नहीं रही.

JBT
Credit: इंस्टाग्राम
देहांत

देहांत

    जिसके बाद उनके चाहने वालें परेशान दिखाई दे रहे हैं. दरअसल जानकारी मिल रही है कि, उनका देहांत बीती रात को हुआ है.

JBT
Credit: सोशल मीडिया
 अकांउट

अकांउट

    पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकांउट पर पोस्ट करते हुए ये लिखा गया कि, आज की सुबह हमारे लिए कठिन है. आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है.

JBT
Credit: सोशल मीडिया
पोस्ट

पोस्ट

    आगे लिखा कि, हर जीवित रूप जो कभी भी उनके संपर्क में आया, उसे शुद्ध प्रेम और दयालुता मिली. दुख की इस घड़ी में, हम गोपनीयता का अनुरोध करेंगे, जबकि हम हमारे द्वारा साझा की गई हर बात के लिए प्यार से याद करते हैं.

JBT
Credit: सोशल मीडिया
शादी की पुष्टि

शादी की पुष्टि

    इतना ही नहीं वह अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में रही थी. दरअसल अभिनेत्री ने खुद अपनी शादी की बात सोशल मीडिया पर शेयर की थी. मगर उनके विवाह के 12 दिन बाद ही उनके पति सैम बॉम्बे के अलग होने की खबर सामने आ गई थी.

JBT
Credit: सोशल मीडिया
बॉयफ्रेंड

बॉयफ्रेंड

    उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से ही शादी की थी, तलाक के बाद अभिनेत्री ने पति को जेल भिजवा दिया था.

JBT
Credit: सोशल मीडिया
जीवन

जीवन

    पूनम पांडे ने पति सैम बॉम्बे पर गंभीर आरोप लगाते हुए मारपीट करने की बात बताई थी. पूनम पांडे का जीवन हमेशा विवादों से घिरा रहा.

JBT
Credit: सोशल मीडिया
फिल्म नशा

फिल्म नशा

    बता दें कि, अभिनेत्री ने साल 2013 में ‘नशा’ फिल्म से अपना डेब्यू किया था. जिसके बाद वह लगातार कई फिल्मों में नजर आईं.

JBT
Credit: सोशल मीडिया
बीमारी

बीमारी

    उनकी मौत के बाद हैरान करने वाली बात तो ये है कि, उन्होंने इससे पहले कभी भी अपनी बीमारी के बारे में किसी को नहीं बताया था.

JBT
Credit: सोशल मीडिया

View More Web Stories

Read More