
Sana Khan Love Story: कभी अनस से बात भी नहीं करना चाहती थी सना, फिर एक्टिंग छोड़ कैसे कर ली शादी

लव स्टोरी
Sana Khan बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन अपनी लव स्टोरी की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.
Credit: instagram 
अदाकारी का जलवा
सना खान ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है. हालांकि अपने प्यार की वजह से सना ने पर्दे को अलविदा कह दिया.
Credit: instagram 
बर्थडे
बिग बॉस 6 फेम सना खान आज अपने शौहर मुफ्ती अनस सईद का बर्थडे मना रही हैं.
Credit: instagram 
मुलाकात
सना और अनस की मुलाकात साल 2017 में हुई थी, उस दौरान सना को देखते ही अनस उन पर फिदा हो गए थे.
Credit: instagram 
सना-अनस
हालांकि उस वक्त सना को अनस से बात करना तक पसंद नहीं था, तो हमेशा अनस के फोन कॉल मैसेज को इग्नोर कर देती थी.
Credit: instagram 
अनस
लेकिन बाद में अनस ने एक मौलवी से बात की जो सना के कॉन्टैक्ट में भी थे, उन्होंने ही सना के अंदर अनस के प्रति प्यार की लौ जलाई.
Credit: instagram 
निकाह
मौलाना की बात मानकर सना ने अनस से बात करना शुरू कर दी और साल 2020 में दोनों ने निकाह कर लिया.
Credit: instagram 
View More Web Stories
Read More