शोएब की दुल्हनिया बनने से इन लोगों को डेट कर चुकी हैं सानिया मिर्जा

शोएब की दुल्हनिया बनने से पहले इन लोगों को डेट कर चुकी हैं सानिया मिर्जा


Deeksha Parmar
2024/01/20 18:07:46 IST
सानिया मिर्ज़ा

सानिया मिर्ज़ा

    भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक दोनों अलग हो चुके हैं.

JBT
शादी

शादी

    बता दें कि, सानिया ने साल 2010 में शोएब मलिक से शादी की थी दोनों का एक बेटा भी है.

JBT
शादी के 13 साल बाद हुए अलग

शादी के 13 साल बाद हुए अलग

    हालांकि, शादी के 13 साल बाद सानिया और शोएब एक दूसरे से अलग हो गए हैं जिसकी वजह से वो सुर्खियों में है.

JBT
सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि, शोएब की दुल्हनिया बनने से पहले सानिया मिर्जा का नाम कई सेलिब्रिटीज के साथ जुड़ चुका था यहां तक की एक से सगाई भी कर ली थी.

JBT
सोहराब मिर्जा से सगाई

सोहराब मिर्जा से सगाई

    शोएब से शादी करने से पहले सानिया मिर्जा ने अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से सगाई थी हालांकि ये सगाई 6 महीने में ही टूट गई थी.

JBT
युवराज सिंह

युवराज सिंह

    भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और सानिया के अफेयर की खबरें भी सुर्खियां बटोरी थी दोनों कई बार एक साथ में पार्टी करते हुए दिखाई देते थे.

JBT
शाहिद कपूर

शाहिद कपूर

    इसके अलावा बॉलीवुड के हैडसम हिरो शाहिद कपूर संग भी सानिया का नाम जुड़ चुका है इस बात का खुलासा शाहिद ने खुद एक इंटरव्यू में किया था.

JBT

View More Web Stories

Read More