इस फिल्म में गे का रोल निभा चुके हैं शाहरुख खान, मिला था नेशनल अवॉर्ड


2024/09/11 14:19:43 IST

शाहरुख खान

    शाहरुख खान ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में की हैं जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं.

Credit: x

'गे'

    इस बीच आज हम आपको उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें 'गे' का रोल निभा चुके हैं.

Credit: x

नॉन-इंग्लिश फिल्म

    बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत एक नॉन-इंग्लिश फिल्म में साइड रोल निभाकर की थी.

Credit: x

‘इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज़ वन्स

    हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ‘इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज़ वन्स’ है.

Credit: x

शाहरुख की पहली फिल्म

    इस फिल्म को अरुंधति रॉय ने लिखा था और प्रदीप कृष्णन ने इसे डायरेक्ट किया था.

Credit: x

सोशल मीडिया

    इसी फिल्म का एक क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है.

Credit: x

वायरल वीडियो

    इस वीडियो में शाहरुख एक 'गे' कॉलेज स्टूडेंट के रोल में नजर आ रहे हैं.

Credit: x

शाहरुख खान

    दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख खान की ये पहली फ़िल्म कभी भी सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हुई क्योंकि यह टीवी के लिए बनाई गई थी.

Credit: x

दूरदर्शन

    साल 1989 में इस फिल्म को दूरदर्शन पर दिखाई गई थी. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला है.

Credit: x

View More Web Stories