आइटम नंबर.., टेंशन में क्यों बोली सनी लियोनी
सनी लियोनी
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने फिल्मों में ज्यादा लंबे रोल नहीं किए हैं जितने ज्यादा आइटम नंबर किए हैं.
Credit: सोशल मीडिया आइटम गाने
सनी लियोनी का करियर आइटम गाने से काफी ज्यादा चला है, उन्होंने बेबी डोल, लैला और पानी वाला डांस गाने पर डांस किया है.
Credit: सोशल मीडिया साउथ की फिल्म
बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है.
Credit: सोशल मीडिया ऑब्जेक्टिफाई
अक्सर महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करने के लिए ये गाने बनाएं जाते हैं. लेकिन सनी अब इन गानों को करने से भी बचती हैं.
Credit: सोशल मीडिया आइटम नंबर्स
सनी ने ऑन मनोरमा से बात करते हुए कहा कि सिर्फ मीडिया ही आइटम नंबर्स को ऑब्जेक्टिफिकेशन कहता है, जब्कि फिल्म फेन को ये काफी पसंद आता है.
Credit: सोशल मीडिया ऐंटरटेनमेंट
सनी ने कहा कि हजारों लोग इस गाने के लिए फिल्म को देखने आते हैं, ये ऑब्जेक्टिफिकेशन नहीं ऐंटरटेनमेंट है, हम ऑडियन्स को यही देने तो आएं हैं.
Credit: सोशल मीडिया सिनेमा का स्पोर्ट
सनी ने मीडिया से रिक्वेस्ट की आईटम नंबर्स को ऑब्जेक्टिफिकेशन कहना बंद करके सिनेमा का स्पोर्ट करें. वरना उन जैसे आर्टिस्ट्स को काम मिलना बंद बो जाएगा.
Credit: सोशल मीडिया कीमत
जब आप टिकट खरीदतें हैं तो इसकी काफी कीमत होती है, प्लीज हर नई फिल्म को स्पोर्ट करें.
Credit: सोशल मीडिया तमिल फिल्म
सनी जल्द ही तमिल फिल्म पेट्टा रेप में नजर आएंगी. प्रभुदेवा इस फिल्म में सनी के स्पेशल अपीयरेंस हैं,
Credit: सोशल मीडिया View More Web Stories
Read More