वो फिल्म जिसमें देखने को मिलती है दाऊद इब्राहिम के जीवन की झलक
डी-डे
ऋषि कपूर का किरदार दाऊद जैसा है, जो हमें रोमांचित कर देता है.
वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई
यह फिल्म मुंबई और शहर में उभरते माफिया रुझानों पर आधारित है.
वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा
वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई की अगली कड़ी, फिल्म वहीं से शुरू होती है जहां आखिरी फिल्म हमें छोड़कर गई थी.
ब्लैक फ्राइडे
अनुराग कश्यप1993 के विस्फोटों के बाद मुंबई की बर्बादी पर 'ब्लैक फ्राइडे' का साहसिक और बहुत हगी क्रूर किरदार है.
रिस्क
रणदीप हुडा और तनुश्री दत्ता भी इस फिल्म में नजर आए थे, राजेश खन्ना ने एक डॉन की भूमिका निभाई जो दूर देश से मुंबई को नियंत्रित करता है.
शूटआउट एट लोखंडवाला
यह फिल्म दाऊद के भारतीय सहयोगी की भारत में पहली दिन के उजाले मुठभेड़ के बारे में 'सच्ची अफवाहों' पर आधारित है.
जन्नत
यह फिल्म पूरी तरह से दाऊद के बारे में नहीं थी. लेकिन इसमें उसके और उसकी हरकतों के निशान थे जो कई भारतीय पुरुषों को जुए और सट्टेबाजी की विचित्र और खतरनाक दुनिया में ले गए.
View More Web Stories