इस एक्ट्रेस के नाना थे चाचा नेहरू के करीबी, जानिए कैसी थी रिश्तेदारी
अदिति राव हैदरी
अदिति इन दिनों बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ के साथ अपनी सगाई को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
Credit: googleरचाई गुपचुप शादी
सूत्रों के अनुसार अदिति और सिद्धार्थ ने तेलंगाना के श्रीरंगानायकस्वामी मंदिर में गुपचुप शादी कर ली है.
Credit: googleअदिति ने बताई सच्चाई
अदिति ने खुद बताया कि अभी सिर्फ सगाई हुई है. कपल के सगाई की एक इमेज शेयर कि और लिखा हां कर दी. इंगेज्ड.
Credit: googleकब से कर रहे डेट
अदिति राव और सिद्धार्थ पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. कपल अक्सर रील्स शेयर करने से लेकर इवेंट में एक साथ नजर आते हैं.
Credit: googleहीरामंडी बेव सीरीज
अदिति राव हैदरी अपकमिंग वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार में नजर आने वाली हैं.
Credit: googleअदिति के नाना
अदिति राव हैदरी के नाना जे रामेश्वर राव हैदराबाद की एक रियासत वानापार्थी के राजा थे. देश की आजादी में अपना पद छोड़ने वाले वह पहले राजा था.
Credit: googleनेहरू के प्रिय
रामेश्वर राव पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू के करीबी थे और कई बार लोकसभा के लिए चुने गए थे.
Credit: google View More Web Stories