इस एक्ट्रेस के नाना थे चाचा नेहरू के करीबी, जानिए कैसी थी रिश्तेदारी


2024/03/28 18:26:16 IST

अदिति राव हैदरी

    अदिति इन दिनों बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ के साथ अपनी सगाई को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

Credit: google

रचाई गुपचुप शादी

    सूत्रों के अनुसार अदिति और सिद्धार्थ ने तेलंगाना के श्रीरंगानायकस्वामी मंदिर में गुपचुप शादी कर ली है.

Credit: google

अदिति ने बताई सच्चाई

    अदिति ने खुद बताया कि अभी सिर्फ सगाई हुई है. कपल के सगाई की एक इमेज शेयर कि और लिखा हां कर दी. इंगेज्ड.

Credit: google

कब से कर रहे डेट

    अदिति राव और सिद्धार्थ पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. कपल अक्सर रील्स शेयर करने से लेकर इवेंट में एक साथ नजर आते हैं.

Credit: google

हीरामंडी बेव सीरीज

    अदिति राव हैदरी अपकमिंग वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार में नजर आने वाली हैं.

Credit: google

अदिति के नाना

    अदिति राव हैदरी के नाना जे रामेश्वर राव हैदराबाद की एक रियासत वानापार्थी के राजा थे. देश की आजादी में अपना पद छोड़ने वाले वह पहले राजा था.

Credit: google

नेहरू के प्रिय

    रामेश्वर राव पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू के करीबी थे और कई बार लोकसभा के लिए चुने गए थे.

Credit: google

View More Web Stories