ये थे लता मंगेशकर के फेवरेट सिंगर

ये थे लता मंगेशकर के फेवरेट सिंगर


Nisha Srivastava
2024/02/06 08:33:16 IST
लता मंगेशकर

लता मंगेशकर

    स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज दूसरी पुण्यतिथि है. आज ही के दिन 6 फरवरी, 2022 को उनका निधन हो गया था.

JBT
Credit: google
स्वर कोकिला

स्वर कोकिला

    लता मंगेशकर को स्वर कोकिला से भी संबोधित किया जाता था. उनकी मखमली आवाज सभी को पसंद आती था. आज भी लोग लता जी के गाने सुनते हैं.

JBT
Credit: google
फेवरेट सिंगर

फेवरेट सिंगर

    एक इंटरव्यू में लता जी ने बताया कि उन्हें नेट किंग कोल के गाने सुनना अच्छा लगता है. उनके पास नेट के हर एक गानों का कलेक्शन है.

JBT
Credit: google
हॉलीवुड सिंगर के गाने सुनती थीं

हॉलीवुड सिंगर के गाने सुनती थीं

    लता जी को नेट किंग कोल और ब्रयान एडम्स के गाने सुनना अच्छा लगता है. दोनों ही हॉलीवुड के बड़े सिंगर रहे हैं.

JBT
Credit: google
मोहम्मद रफी की तारीफ की

मोहम्मद रफी की तारीफ की

    एक इंटरव्यू ने लता ने कहा था कि रफी साहब जैसी आवाज ना तो 100 साल में आई और ना आने वाले 100 साल में आएगी.

JBT
Credit: google
लता जी के सबसे ज्यादा डुएट्स

लता जी के सबसे ज्यादा डुएट्स

    लता मंगेशकर ने अपने करियर में सबसे ज्यादा डुएट्स मोहम्मद रफी के साथ ही गाए थे और वो सभी गाने अमर हैं.

JBT
Credit: google
36 भाषाओं में गाए गाने

36 भाषाओं में गाए गाने

    लता मंगेशकर ने अपने करियर में 36 भाषाओं में 50 हजार से अधिक गाने गाए हैं.

JBT
Credit: google

View More Web Stories

Read More