किसने दिया था लता मंगेशकर को ज़हर? जानिए पूरा किस्सा

किसने दिया था लता मंगेशकर को ज़हर जानिए पूरा किस्सा


Shabnaz Khanam
2024/02/06 09:37:03 IST
33 साल उम्र में बड़ी साजिश

33 साल उम्र में बड़ी साजिश

    लता मंगेशकर के बारे में हमेशा से यह चर्चा रही हैं कि जब वह 33 साल की थीं तो उन्हें किसी ने जहर देकर मारने की कोशिश की थी.

JBT
Credit: Social Media
डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब!

डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब!

    इसपर लता जी ने मीडिया से खुद बताया था कि उनकी तबियत लगातार गिरती जा रही थी. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनको डॉक्टर्स कह दिया था कि वह कभी नहीं गा पाएंगी?

JBT
Credit: Social Media
काल्पनिक कहानी

काल्पनिक कहानी

    इसपर लता मंगेशकर ने कहा, 'यह सही नहीं है, यह मेरे धीमे जहर के इर्द-गिर्द बुनी गई एक काल्पनिक कहानी है

JBT
Credit: Social Media
जहर दिए जाने को किया कुबूल

जहर दिए जाने को किया कुबूल

    हालांकि उन्होंने जहर दिए जाने पर कहा कि 'इस बात की पुष्टि हो चुकी थी कि मुझे धीमा जहर दिया गया था.'

JBT
Credit: Social Media
 भयानक दौर

भयानक दौर

    लता जी ने कहा था कि 'हम मंगेशकर्स इस बारे में बात नहीं करते, क्योंकि यह हमारी जिंदगी का सबसे भयानक दौर था.'

JBT
Credit: Social Media
दृढ़ संकल्प से हुई ठीक

दृढ़ संकल्प से हुई ठीक

    उन्होंने कहा कि डॉ. कपूर का इलाज और मेरा दृढ़ संकल्प मुझे वापस ले आया. तीन महीने तक बेड पर रहने के बाद मैं फिर से रिकॉर्ड करने लायक तैयार हो गई थी.

JBT
Credit: Social Media
किसने दिया जहर इसकी थी जानकारी

किसने दिया जहर इसकी थी जानकारी

    वहीं जब लता मंगेशकर से पूछा गया कि उन्हें कभी पता चला कि उन्हें जहर किसने दिया था? इस बात के जवाब में दिग्गज गायिका ने कहा, 'जी हां, मुझे पता चल गया था..

JBT
Credit: Social Media
सबूत का था अभाव

सबूत का था अभाव

    लेकिन हमने कोई एक्शन नहीं लिया, क्योंकि हमारे पास उस इंसान के खिलाफ कोई सबूत नहीं था.'

JBT
Credit: Social Media

View More Web Stories

Read More