हर रोज कितनी चीनी खाना सेहत के लिए सही


2024/07/06 13:43:21 IST

हेल्दी डाइट

    शरीर को स्वस्थ और फिट रखने के लिए हेल्दी डाइट लेनी चाहिए

Credit: freepik

डाइट

    अच्छी डाइट में कैलोरी, कार्ब्स, प्रोटीन, मिनरल्स समेत तमाम जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जिनसे सेहत को दुरुस्त रखने में मदद मिलती है

Credit: freepik

अच्छा सोर्स

    शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखने के लिए शुगर बहुत जरूरी है.यह एनर्जी का सबसे अच्छा सोर्स है

Credit: freepik

कितनी शुगर

    सवाल है कि लोगों को रोज कितनी शुगर खानी चाहिए?

Credit: freepik

पुरुष

    रिपोर्ट के मुताबिक पुरुषों को प्रतिदिन 9 चम्मच (36 ग्राम) से ज्यादा एडेड शुगर का सेवन नहीं करना चाहिए.

Credit: freepik

महिला

    जबकि महिलाओं को प्रतिदिन 6 चम्मच (25 ग्राम) से अधिक शुगर नहीं खानी चाहिए

Credit: freepik

2 -18 साल

    इसके अलावा 2 साल से लेकर 18 साल तक की उम्र तक रोज 6 चम्मच यानी 25 ग्राम से कम चीनी खानी चाहिए.

Credit: freepik

View More Web Stories