रात में ज्यादा पानी पीने के होते हैं कई नुकसान
नींद में खलल
रात में ज्यादा पानी पीने से बार-बार बाथरूम जाने की जरूरत पड़ती है, जिससे नींद बार-बार टूट सकती है.
Credit: Freepikकिडनी पर दबाव
रात को अधिक पानी पीने से किडनी पर अधिक काम करने का दबाव बढ़ता है, जिससे उसकी कार्यक्षमता पर असर हो सकता है.
Credit: Freepikपेट में भारीपन
ज्यादा पानी पीने से पेट में भारीपन महसूस होता है, जिससे असहजता हो सकती है.
Credit: Freepikब्लैडर पर असर
रात में अधिक पानी पीने से ब्लैडर में अधिक यूरिन जमा होता है, जिससे जल्दी-जल्दी उठने की आवश्यकता पड़ती है.
Credit: Freepikमेटाबॉलिज्म पर असर
अधिक पानी पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म असंतुलित हो सकता है, जो स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.
Credit: Freepikहृदय पर असर
रात में अधिक पानी पीने से हृदय पर भी दबाव बढ़ता है क्योंकि वह रक्त संचार को संतुलित रखने में अतिरिक्त काम करता है.
Credit: Freepikबिगड़ सकता है नींद का पैटर्न
रात में बार-बार उठकर बाथरूम जाने की आदत बन सकती है, जिससे नींद का पैटर्न बिगड़ सकता है.
Credit: Freepik View More Web Stories