सांप के काटने से फैलने वाले जहर से बचाएगी ये दवा, तुरंत करेगी असर
खतरनाक जानवर
सांप को दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है.
Credit: freepik इंसान की मौत
कुछ सांप के डंक इतने जहरीले होते है कि इंसान की मौत हो जाती है.
Credit: freepik जहर
लेकिन वैज्ञनिको ने सांप के काटने से फैलने वाले जहर से बचने के लिए एक दवा तैयार की है.
Credit: freepikएंटीवेनम मौजूद
लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक किंग कोबरा, वाइपर, ब्लैक माम्बा जैसे सांपों के लिए तो एंटीवेनम मौजूद हैं
Credit: freepik यूनिवर्सल एंटीवेनम
ऐसे में वैज्ञानिकों ने एक यूनिवर्सल एंटीवेनम तैयार किया है. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह एंटीवेनम कई प्रकार के सांपों के जहर में पाए जाने वाले न्यूरोटॉक्सिन को बेअसर कर देता है.
Credit: freepik ट्रांसलेशनल मेडिसिन
साइंस ट्रांसलेशनल मेडिसिन में पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक साइंटिस्ट ने इसे प्रयोगशाला में तैयार किया है
Credit: freepik कैंसर का इलाज
वैज्ञानिकों ने अब जो एंटीवेनम तैयार किया है, उसे प्रयोगशाला में बनाया गया है. इस तरह की दवा का इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है.
Credit: freepik View More Web Stories