यूपी के इस हवेली में 80 राजपूतों को दे दी गई थी सामूहिक फांसी


2024/03/26 10:22:31 IST

मथुरा

    यूपी के मथुरा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर अडींग का इतिहास गौरवपूर्ण है.

Credit: Social Media

स्वतंत्रता संग्राम

    यहां के राजपूतों को 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.

Credit: Social Media

छल से बनाया बधंक

    राजपूतों के साहस को देख अंग्रेज इस कदर बौखला गया था कि उसे छल का सहारा लेना पड़ा.

Credit: Social Media

फोंदामल की हवेली

    दरअसल मथुरा से लगभग 40 किलोमीटर दूर गोवर्धन रोड पर स्थित अडींग कस्बे में पुरानी हवेली है जिसे राजा फोंदामल की हवेली कहा जाता है.

Credit: Social Media

इतिहास

    अब यह महल खंडहर में बदल गया है लेकिन इसका इतिहास काफी भयावह है.

Credit: Social Media

सामुहिक फांसी

    1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ आजादी के बिगुल बजाने के आरोप में इसी महल में 80 राजपूतों को एक साथ फांसी दे दी गई थी.

Credit: Social Media

राजा फोंदामल की हवेली

    अंग्रेजों ने बातचीत के बहाने से सभी आंदोलनकारियों को बुलाया और फिर बंधक बनाकर अड़ींग स्थित राजा फोंदामल की हवेली में सामूहिक फांसी दे दी.

Credit: Social Media

View More Web Stories