देश की ख़बरें

Bharat Gaurav Deluxe AC Tourism Trains
Friday, 04 April 2025 22 अप्रैल को दिल्ली से रवाना होगी भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिज्म ट्रेन, इन राज्यों की कराएगी सैर दिल्ली से रवाना होकर पर्यटक ट्रेन गुवाहाटी पहुंचेगी, जहां कामाख्या देवी मंदिर व उमानन्दा मंदिरका दर्शन कराया जाएगा व होटलों में रात्री विश्राम होगा . साथ ही पर्यटक गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्रनदी पर क्रूज का आनंद भी ले सकेंगे. ट्रेन का अगला पड़ाव असम के पूर्वी भाग में स्थित शिवसागर होगा, जो प्राचीन अहोम वंश की राजधानी रहा है. शिवसागर में प्राचीन शिव मंदिर व अन्य विरासत स्थलों का भ्रमण करने के बाद पर्यटक जोरहाट के चाय बागान देखते हुए काजीरंगा के लिए बसों द्वारा रवाना किए जाएंगे.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag