देश की ख़बरें

Tuesday, 01 April 2025
व्हिप क्या है? वक्फ बिल को लेकर पार्टियां क्यों कर रहीं जारी? न मानने पर क्या होगा ?

Tuesday, 01 April 2025
महात्मा गांधी की परपोती नीलबेन परीख का 93 वर्ष की उम्र में निधन, कल दी जाएगी अंतिम विदाई

Tuesday, 01 April 2025
'वक्फ संपत्ति जब्त और नष्ट...' मुस्लिम बोर्ड ने कहा- किसी भी तरह वक्फ बिल रोकें
AIMPLB ने एक बयान जारी करते हुए सभी धर्मनिरपेक्ष दलों और उनके सांसदों से आग्रह किया है कि वे किसी भी हालत में वक्फ (संशोधन) विधेयक के पक्ष में मतदान न करें. बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने इस बारे में बयान में कहा कि यह विधेयक न केवल भेदभावपूर्ण है, बल्कि संविधान के अनुच्छेद 14, 25 और 26 के तहत मौलिक अधिकारों का उल्लंघन भी करता है.

Tuesday, 01 April 2025
क्या लोकसभा से पास होगा वक्फ बिल? बीजेपी के पास 240 सांसद, जानें मोदी सरकार कैसे जुटाएगी बहुमत, विपक्ष की बड़ी चुनौती
वक्फ संशोधन बिल 2024 पर बुधवार को लोकसभा में चर्चा होगी. बहस के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. लोकसभा में बिल पास कराने के लिए बीजेपी के पास बहुमत का आंकड़ा है. बीजेपी के पास अपने सहयोगियो समेत 293 सांसद हैं. बहुमत के लिए 272 वोटों की जरूरत होगी, जबकि विपक्ष के पास 235 सदस्यों का ही समर्थन प्राप्त है. वाईएसआरसीपी और शिरोमणि अकाली दल ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

Tuesday, 01 April 2025
पुरानी मस्जिदों और दरगाहों...,संसद में पेश होने वाले वक्फ संशोधन विधेयक में क्या हुआ बदलाव?
वक्फ संशोधिन विधेयक में प्रमुख बदलावों के तहत, राज्य सरकार को वक्फ संपत्तियों से संबंधित मामलों में अपनी भूमिका बनाए रखने की अनुमति दी गई है. राज्य सरकार कलेक्टर से ऊपर के अधिकारियों को नियुक्त कर सकती है, जो यह तय करेंगे कि संपत्ति वक्फ की है या नहीं.

Tuesday, 01 April 2025
200 करोड़ का खनन घोटाला, जमीन की जब्ती, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लिया ऐक्शन
आईटी अधिकारियों के अनुसार, पांडा ने अपनी अवैध आय को छिपाने के लिए दो बेनामी कंपनियों के नाम पर संपत्ति और फ्लैट खरीदे. इन कंपनियों का नियंत्रण पांडा के रिश्तेदारों और कर्मचारियों के पास था, जबकि असली मालिक वही था. इस घोटाले का खुलासा आईटी विभाग की जांच में हुआ, जिसमें यह सामने आया कि तपस रंजन पांडा ने जाजपुर जिले के धर्मशाला तहसील में डंकारी पहाड़ी पर अवैध तरीके से पत्थरों का खनन किया.

Tuesday, 01 April 2025
'मैं योगी हूं, राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नही', पीएम मोदी के रिटायरमेंट की अटकलों के बीच बोले योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री पद को लेकर उनके नाम पर चल रही अटकलों के बीच कहा कि मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं, पार्टी ने मुझे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यहां रखा है और राजनीति मेरे लिए पूर्णकालिक नौकरी नहीं है. फिलहाल मैं यहां काम कर रहा हूं लेकिन असल में मैं एक योगी हूं. जब तक हम यहां हैं, काम कर रहे हैं. इसकी भी एक समय सीमा होगी.

Tuesday, 01 April 2025
वक्फ संसोधन बिल का TDP ने किया खुलकर समर्थन, यहां देखें NDA घटक दलों की किधर घूम रही सुई
वक्फ संशोधन बिल कल यानी बुधवार, 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश किया जाएगा. सत्ताधारी पार्टी BJP ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है, जिससे वे सदन में उपस्थित रहकर बिल के पक्ष में मतदान करें. दूसरी तरफ TDP ने भी अब खुलकर इस बिल का समर्थन किया है.

Tuesday, 01 April 2025
जम्मू-कश्मीरः पुंछ में पाकिस्तान आर्मी ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान आर्मी ने राजौरी जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के चार से पांच घुसपैठिए मारे गए हैं. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार रात को तलाशी अभियान के दौरान पुलिस की एक टीम पर हमले के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई. तीन आतंकवादियों के फंसे होने की बात कही जा रही है.

Tuesday, 01 April 2025
क्या अब शाम में भी लगने जा रही हैं अदालतें? जानिए सरकार का नया प्लान
जिला अदालतों में बढ़ते मामलों के बोझ को देखते हुए केंद्रीय कानून मंत्रालय 785 सायंकालीन अदालतों की स्थापना की योजना बना रहा है. योजना के तहत, मौजूदा अदालत परिसरों में ही शाम के समय ये सायंकालीन अदालतें चलेंगी. इस बारे में विधि मंत्रालय ने एक कॉन्सेप्ट नोट तैयार किया है, जिसे पिछले महीने सभी राज्यों को भेजा गया.

Tuesday, 01 April 2025
रान्या राव कर्नाटक हाईकोर्ट के पहुंची द्वार, सोना तस्करी मामले में दायर की जमानत याचिका
रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से लौटते समय 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ों के साथ पकड़ा गया था. इन सोने की छड़ों की कुल कीमत 14.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अभिनेत्री की यह गिरफ्तारी दुबई की चौथी यात्रा के बाद हुई, जिसके दौरान उनकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आने लगीं.

Tuesday, 01 April 2025
'ड्रैगन-एलीफेंट टैंगो साथ मिकलर करें काम', भारत-चीन के रिश्तों की 75वीं वर्षगांठ पर बोले शी जिनपिंग
चीन और भारत ने अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई और राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित नेताओं के बीच बधाई संदेशों का आदान-प्रदान हुआ. शी ने व्यापार सहयोग को मजबूत करने के बारे में बात करते हुए कहा कि अब 'ड्रैगन-एलीफेंट टैंगो' साझेदारी का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि भारत और चीन वैश्विक दक्षिण के महत्वपूर्ण सदस्य हैं और दोनों आधुनिकीकरण के महत्वपूर्ण चरण में हैं.

Tuesday, 01 April 2025
'सभी सांसद उपस्थित हों', बीजेपी ने लोकसभा के सांसदों को जारी किया व्हिप, कल पेश होगा वक्फ संशोधन बिल
बीजेपी ने तीन लाइन के व्हिप में कहा कि लोकसभा के सभी बीजेपी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि बुधवार 2 अप्रैल 2025 को लोकसभा में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण विधायी कार्य पारित किए जाएंगे. इसलिए, लोकसभा में भाजपा के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे बुधवार 2 अप्रैल 2025 को पूरे दिन सदन में उपस्थित रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें.

Tuesday, 01 April 2025
'भारत टैरिफ में करेगा कटौती', मुक्ति दिवस की टाइमलाइन से पहले बोले ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि मैंने सुना है कि भारत अपने टैरिफ में भारी कमी करने जा रहा है. बहुत से देश अपने टैरिफ में कमी करने जा रहे हैं. उन्होंने इस चिंता को खारिज कर दिया कि नीतिगत बदलाव से अमेरिकी सहयोगी चीन के करीब आ सकते हैं और यूरोपीय संघ द्वारा हाल ही में कार टैरिफ में 2.5% की कटौती को सफलता का सबूत बताया. इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविन ने कहा कि यूरोपीय यूनियन अमेरिकी डेयरी पर 50% टैरिफ लगाता है, जापान अमेरिकी चावल पर 700% टैरिफ लगाता है और कनाडा अमेरिकी मक्खन और पनीर पर लगभग 300% टैरिफ लगाता है.

Tuesday, 01 April 2025
मोदी ही नहीं नड्डा की भी होने वाली है विदाई! अप्रैल के अंत तक BJP को मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी में बड़ा फेरबदल होने वाला है. इसके पहले खबर आई थी कि पीएम मोदी 2027 में रिटायर्ड होने वाले हैं. फिलहाल इसपर बीजेपी के कई नेताओं ने अपना पक्ष रखते हुए इसको अफवाह बता दिया. लेकिन अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की विदाई को लेकर खबर सामने आई है.