देश की ख़बरें

'India will cut tariffs', says Trump ahead of Liberation Day timeline
Tuesday, 01 April 2025 'भारत टैरिफ में करेगा कटौती', मुक्ति दिवस की टाइमलाइन से पहले बोले ट्रंप ट्रंप ने कहा कि मैंने सुना है कि भारत अपने टैरिफ में भारी कमी करने जा रहा है. बहुत से देश अपने टैरिफ में कमी करने जा रहे हैं. उन्होंने इस चिंता को खारिज कर दिया कि नीतिगत बदलाव से अमेरिकी सहयोगी चीन के करीब आ सकते हैं और यूरोपीय संघ द्वारा हाल ही में कार टैरिफ में 2.5% की कटौती को सफलता का सबूत बताया. इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविन ने कहा कि यूरोपीय यूनियन अमेरिकी डेयरी पर 50% टैरिफ लगाता है, जापान अमेरिकी चावल पर 700% टैरिफ लगाता है और कनाडा अमेरिकी मक्खन और पनीर पर लगभग 300% टैरिफ लगाता है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो