बाबर की सभी बेटियों के नाम में था इस शब्द का जिक्र
मुगल शासक बाबर
बाबर मुगल वंश का संस्थापक था. 14 फरवरी, 1483 को बाबर का जन्म हुआ था. उनकी सभी बेटियों के नाम में एक साथ सामान्य थी.
Credit: googleमुगल साम्राज्य
बाबर ने मुगल साम्राज्य की स्थापना की थी. वह महान मुगल शासक में से एक थे.
Credit: googleबाबर का शासनकाल
बाबर ने 1526 से 1530 ई तक शासन किया.
Credit: googleमुगल काल
मुगल शासन 17वीं शताब्दी के आखिर में और 18वीं शताब्दी की शुरुआत तक चला और 19वीं शताब्दी के मध्य में समाप्त हुआ. अधिकतर मुगल शासक तुर्क और सुन्नी मुसलमान थे.
Credit: googleभारत में गुलाब का आगमन
एक रिपोर्ट में बताया गया कि गुलाब 10वीं शताब्दी में मुसलमानों के आगमन के साथ भारत में आए थे.
Credit: googleबाबर को प्रिय थे गुलाब
प्रथम मुगल बादशाह बाबर को गुलाब बहुत पसंद थे.
Credit: googleबेटियों के नाम
बाबर की सभी बेटियों के नाम में गुलाब शब्द का ज्रिक मिलता था. जैसे गुलचेहरा, गुलरुख, गुलबदन और गुलरंग.
Credit: google View More Web Stories