अमर सिंह के वह बयान जिनसे राजनीति में आ गया था भूचाल


2024/01/27 09:45:21 IST

अमर सिंह

    शनिवार 27 जनवरी को उद्योगपति से नेता बने अमर सिंह की बर्थ एनीवर्सरी है. वह समाजपार्टी के दिग्गज नेताओं में से एक थे.

अमिताभ बच्चन पर दिया बयान

    अमर सिंह ने कहा था कि अमिताभ बच्चन को पद्म विभूषण दिया जाना दिलीप कुमार का अपमान है.

जया बच्चन

    साल 2016 देश में बीच बीफ विवाद के दौरान अमर सिंह ने कहा था कि एक प्रतिनिधिमंडल ग्लासगो गया था, उसमें जया बच्चन भी थीं. वहां सभी लोगों ने गाय और सूअर दोनों का मांस खाया था.

आजम खान से बिगड़े रिश्ते

    अमर सिंह ने आजम खान के एक बयान की निंदा की थीं. उन्होंने कहा कि आजम खान पर ईश-निंदा का केस चलना चाहिए, उन्हें जेल में रखना चाहिए.

सपा से हुए बाहर

    अमर सिंह को साल 2009 में सपा ने पार्टी ने निकाल दिया था और 2011 में तथाकथित वोट फॉर कैश घोटाले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

बीजेपी के करीब आए

    सपा से नाराजगी के बाद अमर सिंह ने कई मौके पर पीएम मोदी की तारीफ की. जया प्रदा को भाजपा में लाने के पीछे अमर सिंह का ही हाथ था.

निधन

    अमर सिंह की लंबे समय से बीमारी से जूझने के कारण 1 अगस्त, 2020 को निधन हो गया था.

View More Web Stories