बिहार में अनोखे अंदाज में मनाया जाता है भाई दूज, बहनें भाई को देती हैं श्राप


2023/11/13 19:34:53 IST

भाई दूज

    भाई दूज का त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है.

बिहार

    लेकिन बिहार में भाई दूज का त्योहार अनोखे तरह से मनाया जाता है.

बिहार

    बिहार में भाई दूज के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद सभी बहने इकट्ठा होती है.

बिहार की परंपरा

    बिहार की परंपरा के अनुसार इस दिन बहनें अपने भाई को खूब कोसती है और श्राप देती है.

बिहार की परंपरा

    कोसने और श्रापने के बाद सभी बहने अपनी गलती के लिए यम भगवान से माफी मांगती हैं और कांट जीफ में चुभाती है.

बजरी

    बिहार में भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई को बजरी खिलाती है.

मान्यता

    कहा जाता है कि, भाई दूज के दिन भाई को बजरी खिलाने से ताकत मिलती और बलवान होता है.

View More Web Stories