
Chhath Puja 2023: छठ पूजा में चढ़ाएं जाते है ये महा प्रसाद चढ़ाना , जानिए इसका महत्व

महापर्व
दिवाली के 6 दिन बाद से छठ महापर्व की तैयारियां शुरू होने लगती है.

विशेष प्रसाद
बिहार के महापर्व छठ पूजा में भी विशेष प्रसाद छठी मइया को चढ़ाया जाता है.

ठेकुआ
छठ पूजा में सबसे महत्वपूर्ण प्रसाद ठेकुआ होता है. जिसे कई जगह खस्ता, खजुरी भी कहा जाता है.

प्रसाद
यह प्रसाद मैदा, चीनी, मेवा, घी के मिश्रण से तैयार किया जाता है जो खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है.

कसार
इसके अलावा छठ पूजा का खास प्रसाद चावल के आटे का लड्डू भी है. इसे बिहार में कसार कहा जाता है.

गाजा मिठाई
छठ पूजा के महाप्रसाद में गाजा मिठाई भी शामिल है. इसे भी मैदा से ही बनाया जाता है.

मौसमी फल
इसके अलावा मौसमी फल जैसे, नींबू, गन्ना, पानी वाला सिंघाड़ा, सेब, संतरा भी छठ पूजा का महाप्रसाद है.

View More Web Stories
Read More