Chhath Puja 2023: छठ पूजा में मां छठी को लगाएं इन चीज़ों का भोग


2023/11/14 14:16:08 IST

नारियल

    छठ के त्योहार पर नारियल चढ़ाया जाता है. नारियल को श्रीफल माना जाता है इसको चढ़ाने से मां लक्ष्मी जी की कृपा होती है

गन्ना

    गन्ना मां छठी को अतियंत प्रिय है. कई लोग गन्ने का घर बनाकर मां छठी की पूजा करतें हैं. माना जाता है इससे घर में सुख - समृद्धि का वास होता है

केला

    हिंदू मान्यता के अनुसार केले में श्री हरि विष्णु जी का वास होता है. यह शुद्ध फल माना जाता है. छठी मैय्या को भी यह फल बेहद प्रिय है.

डाभ नींबू

    डाभ नींबू सामान्य नींबू के आकार से बड़ा होता है. यह विशेष रूप से मां छठी को पसंद होता है. इसका भोग लगाने से मां छठी प्रसन्न होती हैं.

सिंघाड़ा

    पूजा के समय में भोग में सिंघाड़े को भी शामिल करें. इसको चढ़ाने से पारिवारिक सुख का आशीर्वाद मिलता है

सुपारी और सिंदूर

    सुपारी और सिंदूर के बिना छठ पूजा अधूरा मानी जाती है. ये मां लक्ष्मी जी को प्रिय होती है. इसलिए सुपारी का भोग लगाएं.

View More Web Stories