भारत का वो राज्य जहां भगवान राम को पारंपरिक गीतों में मिलती है गाली


2024/01/18 16:59:01 IST

'मर्यादा पुरुषोत्तम'

    भगवान राम हिन्दू धर्म के पूजनीय देवता हैं, जिन्हें 'मर्यादा पुरुषोत्तम' भी कहा जाता है.

प्रभू श्रीराम

    प्रभू श्रीराम का अवतार भगवान विष्णु के साकार अवतारों में से सातवां अवतार माना जाता है.

सदियों पुरानी है परंपरा

    अब आप सोच रहे होंगे कि, भगवान को भला गाली क्यों देते हैं तो बता दें कि, यह एक परंपरा है जो सदियों पुरानी है.

पारंपरिक गीतों में मिलती है गालियां

    दरअसल, भारत के बिहार राज्य में भगवान राम को पारंपरिक गीतों में गालियां दी जाती है

मिथिला

    जी हां हम बात कर रहे हैं बिहार के दरभंगा जिले की जो प्राचीन समय में मिथिला के नाम से जाना जाता था.

माता सीता का विवाह

    माता सीता का जन्म मिथिला में राजा जनक के घर हुआ था और उनका विवाह प्रभु राम से हुआ था.

इस वजह से गीतों में मिलती है गाली

    यही वजह है कि, यहां के लोग भगवान राम को दामाद मानते हैं और पारंपरिक गीतों में गाली देते हैं.

View More Web Stories