भारत में कई धर्म और समुदाय के लोग रहते हैं जिनकी परंपरा अनोखी है.
परंपरा
हर समुदायों में शादी के दौरान कुछ खास रस्मे होती है जो परंपरा से चली आ रही है.
सावरा जनजाति
ऐसे ही कुछ अनोखी परंपरा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सावरा जनजाति का है.
दहेज में सांप देने की परंपरा
सावरा जनजाति के लोग जब बेटी की शादी करते हैं तो दहेज में सांप देते हैं.
खतरनाक जहरीले सांप
दरअसल, यह समुदाय सपेरों का है इसलिए इस समुदाय के लोग अपने होने वाले दामाद को खतरनाक जहरीले सांप देते हैं.
सांप का खेल
दहेज में सांप इसलिए देते हैं ताकि उनका दामाद सांप का खेल दिखाकर अपनी गृहस्थी चला सके.
सावरा जनजाति की अनोखी परंपरा
दरअसल, सावरा जनजाति के लोग सावन के महीने में लोगों को नाग देवता के दर्शन कराते हैं और बदले में उनसे पैसे मांगते हैं. ये रीत सदियों से चली आ रही है जिसे आज भी लोग मानते हैं.