पहले भी किसानों ने हिला दिए थे हुकूमत के चूलें, पहला किसान आंदोलन कब हुआ?

पहले भी किसानों ने हिला दिए थे हुकूमत के चूलें, पहला किसान आंदोलन कब हुआ


Shabnaz Khanam
2024/03/03 13:02:32 IST
नील विद्रोह

नील विद्रोह

    भारत का पहला प्रमुख किसान आंदोलन नील विद्रोह था जो साल 1859 में शुरू हुआ था और 1860 में खत्म हुआ था.

JBT
Credit: Social Media
चंपारण सत्याग्रह

चंपारण सत्याग्रह

    भारत में दूसरा किसान आंदोलन चंपारण सत्याग्रह था जो महात्मा गांधी के नेतृत्व में साल 1917 में हुआ था.

JBT
Credit: Social Media
खेड़ा सत्याग्रह

खेड़ा सत्याग्रह

    सन् 1917 ई. में गुजरात जिले की पूरे साल की फसल मारी गई लेकिन सरकार ने लगान माफ नहीं किया. किसानों ने सरकार से गुहार लगाई लेकिन उनकी बातें नहीं मानी गईं तो महात्मा गांधी ने उन्हें सत्याग्रह करने की सलाह दी.

JBT
Credit: Social Media
बिजोलिया किसान आंदोलन

बिजोलिया किसान आंदोलन

    बिजोलिया किसान आंदोलन किसानों पर अत्यधिक लगान लगाए जाने के ख़िलाफ़ किया गया था। यह आंदोलन 1897-1941 तक चला। इसे भारत का पहला अहिंसक किसान आंदोलन माना जाता है.

JBT
Credit: Social Media
बेगूं किसान आंदोलन

बेगूं किसान आंदोलन

    बेगूं किसान आंदोलन जो साल 1921 में चित्तौड़गढ़ में शुरु हुई थी. इस आंदोलन की शुरूआत रामनारायण चैधरी ने की, बाद में इसकी बागड़ोर विजयसिंह पथिक ने सम्भाली थी.

JBT
Credit: Social Media
उत्तर प्रदेश किसान आंदोलन

उत्तर प्रदेश किसान आंदोलन

    उत्तर प्रदेश के हरदोई, बहराइच एवं सीतापुर जिलों में लगान में वृद्धि एवं उपज के रूप में लगान वसूली को लेकर अवध के किसानों ने 'एका आंदोलन' नामक आंदोलन चलाया.

JBT
Credit: Social Media
तेलंगाना आंदोलन

तेलंगाना आंदोलन

    साल 1946 से1951 के बीच तेलंगाना किसान सशस्त्र संघर्ष हुआ था जिसका उद्देश्य किसानों को सामंती उत्पीड़न से मुक्त कराना और भूमि पुनर्वितरण के लिए लड़ना था.

JBT
Credit: Social Media
तेभागा आन्दोलन

तेभागा आन्दोलन

    1946 का बंगाल का तेभागा आन्दोलन में किसानों ने 'फ्लाइड कमीशन' की सिफारिश के अनुरूप लगान की दर घटाकर एक तिहाई करने के लिए संघर्ष शुरू किया था.

JBT
Credit: Social Media
 अखिल भारतीय किसान सभा

अखिल भारतीय किसान सभा

    किसान सभा आंदोलन, बिहार में स्वामी सहजानंद सरस्वती के नेतृत्व में शुरू हुआ.

JBT
Credit: Social Media

View More Web Stories

Read More