दिल वालों की दिल कही जाने वाली दिल्ली में बहुत से मार्केट हैं. दिल्ली में कई ऐसे बाजार हैं जहां कपड़े से लेकर ज्वेलरी तक गजब के मिलते हैं.
Credit: google
ज्वेलरी मार्केट
दिल्ली में बहुत सारे ऐसे बाजार हैं जहां से आप ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए ज्वेलरी मिलती है.
Credit: google
सरोजिनी मार्केट
दिल्ली का सरोजिनी मार्केट महिलाओं की पहली पसंद है. यह नए स्टाइल के कपड़ों के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां पर बोहो के झुमके से पारंपरिक झुमके भी मिलते हैं.
Credit: google
चांदनी चौक
चांदनी चौक दिल्ली की एक थोक मार्केट है. यहां का दरीबा कलां और किनारी बाजार ज्वेलरी गलियों के लिए मशहूर है. इस मार्केट में दुल्हन के गहने भी मिल जाते हैं.
Credit: google
पहाड़गंज मार्केट
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर पहाड़गंज मार्केट है. यहां पर पत्थरों, मोतियों और चांदी से बनी ज्वेलरी मिलती है.
Credit: google
लाजपत नगर
लाजपत नगर कपड़ों के साथ-साथ आभूषणों के लिए भी मशहूर है. यहां पर आपको हैंडमेड ज्वेलरी का कलेक्शन आसानी से मिल जाता है.
Credit: google
दिल्ली हाट
अगर आप एंटीक से लेकर ऑक्सीडाइन ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए दिल्ली हाट बेस्ट ऑप्शन है. यहां आपको हर रेंज में ज्वेलरी मिल जाएगी.