दिल्ली के इन 5 बाजारों से खरीदें सिर्फ 100 रुपये से बेहतरीन साड़ियां
वेस्टर्न ड्रेसस की शॉपिंग
दिल्ली में आपको इंडियन से लेकर वेस्टर्न ड्रेसस की शॉपिंग के लिए अनेक मार्केट मिल जाएंगे,लेकिन यहां पर आपको सबसे सस्ती सड़ियां बड़ी ही आसानी से मिल सकती है.
Credit: google साड़ियों का यूनीक क्लेक्शन
लक्ष्मी नगर मार्केट में आपको साड़ियों का यूनीक क्लेक्शन मिल जायेगा और इस मार्केट को सेंट्रल मार्केट का ही वर्जन कहते हैं.
Credit: googleलक्ष्मी नगर
इस मार्केट में आपको बॉलीवुड स्टाइल की हर साड़ी मिल जाएगी, वो भी सस्ते दामों मे, लेकिन सोमवार को यह मार्केट बंद रहता है.
Credit: googleसीलमपुर मार्केट
सीलमपुर मार्केट साड़ियों की खरीदारी के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इस मार्केट में आपको हर एक वैरायटी और डिजाइन की साड़ी मिल जाएगी. कीमत की बात करें तो यहां आपको नॉर्मल साड़ी 100 रुपए में और ब्राइडल साड़ी 2000 तक मिल जायेगी.
Credit: googleचांदनी चौक
दिल्ली का सबसे पुराना साड़ी का थोक मार्केट है.साड़ी की खरीदारी के लिए यह मार्केट बेस्ट है.साड़ी खरीदने के लिए आपको प्यारेलाल गाली और कुचा नटवा गलियों में घूमना पड़ेगा. यहां आपको 100 रुपये से साड़ी मिल जाएगी.
Credit: googleलाजपत मार्केट
यहां आपको सोबर और खूबसूरत साड़ियों का शानदार कलेक्शन मिलेगा. जिन लोगों को अधिक भीड़-भाड़ वाले एरिया में शॉपिंग करने में परेशानी होती है वह यहां पर साड़ियां कम दामों में खरीद सकते हैं.
Credit: googleकरोल बाग
करोल बाग मार्केट शॉपिंग के मामले में दिल्ली वासियों का सबसे खास मार्केट है. यहां से आप थोक की साड़ियां ले सकते हैं.
Credit: google View More Web Stories